हिमाचल में उपचुनाव का बजा बिगुल, 21 अक्टूबर को होगा मतदान (Video)

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2019 - 11:03 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में चुनाव आयोग ने दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग की ओर से धर्मशाला और पच्छाद में 21 अक्तूबर को विधानसभा उपचुनाव के ऐलान के साथ ही सूबे में सियासी हलचल तेज हो गई है। उपचुनाव की घोषणा के तुरंत बाद कांग्रेस ने टिकट के दावेदारों से आवेदन मांग लिए हैं।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि पार्टी ने 24 सितम्बर तक टिकट के दावेदारों से सादे कागज पर आवेदन मांगे हैं। 26 सितम्बर को चुनाव कमेटी की बैठक में इन नामों पर चर्चा होगी, जिस पर आलाकमान अंतिम निर्णय लेगा। राठौर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भीतरघात के कारण हारी कांग्रेस विधानसभा उपचुनाव में भीरतघात से सख्ती से निपटेगी।

उधर, भाजपा प्रत्याशियों का चयन करने के लिए 2-3 दिन में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक बुलाएगी। बैठक में शार्ट लिस्ट किए उम्मीदवारों का पैनल पार्टी आलाकमान को भेजा जाएगा, जिस पर दिल्ली में पार्टी संसदीय बोर्ड अंतिम फैसला लेगा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि प्रदेश चुनाव समिति की बैठक 2-3 दिन में होगी। इसके बाद प्रदेश चुनाव समिति पार्टी आलाकमान को अपने निर्णय से अवगत करवाएगी। उधर मंडी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जंजैहली में कहा कि धर्मशाला व पच्छाद में पार्टी कार्यकत्र्ताओं के साथ चर्चा करके जल्द ही उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News