304.5 ग्राम अफीम के साथ 2 खरीददार व सप्लायर गिरफ्तार

Tuesday, Mar 02, 2021 - 09:26 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): पुलिस की एसआईयू टीम ने 304.5 ग्राम अफीम बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने 2 खरीददारों सहित सप्लायर को पकडऩे में सफलता हासिल की है। तीनों आरोपियों को आगामी कार्रवाई के लिए बरमाणा थाना पुलिस को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार गत दिवस एसआईयू के इंचार्ज भुपेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ गुप्त सूचना के आधार पर सलापड़ पुल के पास मौजूद थे। इसी दौरान मंडी जिला की ओर से आ रही एक कार को जांच के लिए रुकवाया गया। कार की तलाशी लेने पर तेल के टैंक के ढक्कन के नीचे टेप से चिपकाए हुए दो पॉलीथीन के लिफाफे बरामद हुए, जिनको खोल कर देखने पर उनमें 304.5 ग्राम अफीम पाई गई।

कार सवार दोनों व्यक्तियों ने अपना परिचय सुभाष चंद (44) व अस्लम मोहम्मद(29) निवासी तहसील बद्दी जिला सोलन के रूप में दिया। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि यह अफीम की खेप उन्हें कुल्लू जिला का पदम सिंह कुछ समय पहले सुंदरनगर के पास दे गया है, जिस पर एसआईयू के इंचार्ज ने एक टीम पदम सिंह की तलाश को भेजी, जिन्होंने उसे सुंदरनगर के पास दबोच लिया। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Content Writer

Vijay