AC ट्रक में गौवंश की तस्करी का पर्दाफाश, ठूंस-ठूंस कर भरे थे 7 बैल

Thursday, Mar 15, 2018 - 08:11 PM (IST)

पांवटा साहिब: पांवटा साहिब में गौवंश की तस्करी के हाईटैक मॉड्यूल का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बुधवार देर रात नाके के दौरान एक एयर कंडीशनर ट्रक से 7 पशु बरामद किए हैं। गाड़ी चालक फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने 7 बैल बरामद कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है। कुछ बैलों की हालात नाजुक बताई जा रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े 3 बजे हिमाचल व हरियाणा की सीमा पर स्थित बहराल बैरियर पर नाके के दौरान पुलिस ने ए.सी. ट्रक (एच.आर. 63ए-7862) को जांच के लिए रोका तो चालक ने कहा कि गाड़ी में मशरूम भरे हैं और ट्रक लेकर फरार हो गया। 

ट्रक को छोड़ मौके से फरार हुआ चालक
इस दौरान ट्रक चालक कुछ किलोमीटर दूर जाकर ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया। डी.एस.पी. प्रमोद चौहान ने बताया कि पशु कु्ररता अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही फरार चालक को पकडऩे का भी प्रयास किया जा रहा है। बरामद किए गए बैलों को गऊशाला में भेज दिया है। डी.एस.पी. ने बताया कि आरोपी के खिलाफ  पशु तस्करी अधिनियम-11 और गौवध अधिनियम-8 की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।