जाली M फार्म व GST नम्बर से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरगना सहित 7 गिरफ्तार

Thursday, Feb 22, 2018 - 11:26 PM (IST)

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पुलिस ने नकली एम फार्म, नकली जी.एस.टी. नंबर व नकली बिल बुक के आधार पर प्रदेश सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। कई माह की गहन तफ्तीश के बाद पुलिस ने बड़ी मात्रा में जाली एम फार्म बुक और बिल बुक पकड़ी है, साथ ही गिरोह के सरगना सहित 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह हिमाचल से खनिज के ट्रक भरवा कर उन्हें जाली जी.एस.टी. नंबर, जाली एम फ ार्म और जाली बिल लगाकर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में पहुंचाता था। जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह पिछले करीब 1 साल से इस क्षेत्र में कार्यरत था। बरहाल पुलिस इस मामले में खनन व्यवसायियों सहित सरकारी विभागों की मिलीभगत को लेकर भी जांच कर रही है।

ऐसे बेनकाब किया गिरोह
डी.एस.पी. प्रमोद चौहान ने बताया कि मामले में पुलिस ने सबसे पहले रोहित गोयल नाम के जालसाज को पकड़ा। रोहित से पूछताछ के बाद यमुना एसोसिएट और नेगी एसोसिएट नाम की 2 फर्जी कंपनियां बनाने वाले आशीष चौधरी को दबोचा, जिसने अयूब खान नामक व्यक्ति से इन जाली कंपनियों के कागजात प्रिंट करवाए थे। मामले में यह भी पता चला है कि अयूब खान ने देहरादून के गुरिंदर पाल व उसके चचेरे भाई भूपेंद्र सिंह से एम फार्म और जाली बिल बुक बनवाई। इन जाली दस्तावेजों को देहरादून में ही दिनेश कुमार नामक व्यक्ति की प्रिंटिंग प्रैस में प्रिंट किया गया। पुलिस ने जालसाजी की सारी चेन को दबोच लिया है, साथ ही दस्तावेजों, कम्प्यूटर, प्रिंटर और नकली अष्टाम सहित कई दस्तावेजों को बरामद कर लिया है। मामले में कुछ और लोगों के संलिप्त होने की आशंका है जिन्हें जल्द दबोचा जाएगा।