Alto Car मेें नशे की तस्करी का पर्दाफाश, 2 तस्कर गिरफ्तार

Tuesday, Feb 06, 2018 - 07:19 PM (IST)

हरोली: हरोली पुलिस थाना प्रभारी सुभाष पटियाल की अगुवाई में टीम ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान कार में ले जाई जा रही 68 किलो नशे की खेप बरामद की। इस मामले में पुलिस ने मौके पर 2 लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को हरोली पुलिस थाना प्रभारी सुभाष पटियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लोअर हरोली मार्ग पर नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान जैसे ही घालुवाल की ओर से आ रही आल्टो कार को रोककर चैक किया तो कार की पिछली सीट पर 2 बोरे और 2 बोरे कार की डिग्गी से बरामद हुए जिनमें 68 किलो चूरा-पोस्त भरा हुआ था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार में सवार 2 लोगों को हिरासत में ले लिया।

मंडी से पंजाब ले जाई जा रही थी खेप
पुलिस को पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे यह नशे की खेप पधर की ओर से ला रहे थे जोकि पंजाब के गढ़शंकर ले जानी थी। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों की पहचान पवन कुमार पुत्र कालूराम निवासी सजियान तहसील पधर जिला मंडी व सुरेश पुत्र देवी सिंह निवासी गांव मट्ठी तहसील पधर जिला मंडी के रूप में हुई है। डी.एस.पी. हरोली गोपाल सिंह वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध कारोबारी को पनपने नहीं दिया जाएगा।