कुल्लू मेले से दुकानें हटाने पर भड़के व्यापारी, मौके पर बुलानी पड़ी पुलिस (Video)

Monday, Jul 01, 2019 - 03:11 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): कुल्लू जिला के मुख्यालय ढालपुर में चल रहे मेले में लगी दुकानों को सोमवार को प्रशासन द्वारा हटवा दिया गया। साथ ही कुछ व्यापारियों के सामान को भी जब्त कर लिया गया। यह मेला 21 जून से चल रहा था। वहीं इस मेले के विरोध में कुल्लू व्यापार मंडल ने भी रोष प्रदर्शन किया था और डीसी कुल्लू से मांग रखी थी कि जल्द से जल्द इस मेले को यहां से हटाया जाए। सोमवार सुबह तहसीलदार कुल्लू, नगर परिषद कुल्लू के कर्मचारी ढालपुर मैदान में पहुंचे और उन्होंने बंद दुकानें बंद करनी शुरू कर दी। लेकिन व्यापारियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया जिसके चलते तहसीलदार कुल्लू को पुलिस मौके पर बुलानी पड़ी। 

व्यापारियों का तर्क था कि उन्होंने मेले में दुकानें लगाने के लिए काफी पैसा खर्च किया और अभी तक उनकी इतनी कमाई भी नहीं हो पाई है। ऐसे में या तो उन्हें उनके पैसे वापस किए जाएं या फिर उन्हें यहां दुकान लगाने का मौका दिया जाए। उल्लेखनीय है कि कुल्लू मेला के नाम से 21 जून से ढालपुर मैदान में दुकानें सजाई गई थी। जिस कारण कुल्लू शहर में व्यापार की गति धीमी हो गई थी। व्यापारियों ने भी एक मांग पत्र भी डीसी को सौंपा था और कहा था कि इस तरह से किसी मेले को 20 दिन की अनुमति देना तर्कसंगत नहीं है और इसको यहां से हटाया जाए। ताकि कुल्लू शहर में व्यापार कर रहे व्यापारियों को भी लाभ मिल सके।

Ekta