दुकानों के आगे खड़ी गाड़ियों के चालान काटने पर व्यापारियों का हंगामा

Wednesday, Oct 10, 2018 - 11:17 PM (IST)

धर्मशाला (नरेश): स्मार्ट सिटी धर्मशाला के कोतवाली बजार में उस वक्त हंगामा हो गया, जब दुकानों के बाहर खड़ी गाड़ियों का पुलिस ने चालान करना शुरू कर दिया। दुकानों के बाहर हो रहे चालानों को देख कर व्यापार मंडल के लोग पुलिस का विरोध करने लग गए। व्यापार मंडल के लोगों कहना था कि पुलिस के लोग दुकानों के बाहर खड़े वाहनों का चालान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैसे ही कोतवाली बाजार में ग्राहक कम हो गए हैं क्योंकि यातायात का आगमन बाईपास से होकर कर दिया है, जिस वजह से तमाम गाड़ियां वहां से जा रही हैं और अब दुकानों के बाहर खड़ी गाड़ियों के चालान करना शुरू कर दिए हैं।

नियम तो सबके लिए एक जैसे होने चाहिए
व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र जम्वाल ने कहा कि इस वक्त त्यौहार का सीजन है, वैसे ही बाजार में गाड़ियां नहीं आ रही हैं और पुलिस ने अब वाहनों के चालान करना शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिस बाइक का चालान किया, उसी के सामने प्रशासन की गाड़ी भी खड़ी थी। उन्होंने कहा कि नियम तो सबके लिए एक जैसे होने चाहिए। वहीं इस बारे एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था तो सुचारू रूप से रहनी चाहिए। यदि व्यापार मंडल द्वारा विरोध किया गया है तो इसके कारणों की पड़ताल की जाएगी।

Vijay