व्यापार के घाटा होने के बाद व्यापारी ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 12:34 PM (IST)

ऊना : व्यापार में घाटा और शारीरिक परेशानी के कारण एक व्यक्ति ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले जांच कर रही है। थाना के तहत गांव लोअर देहलां के वार्ड 7 निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान लोअर देहलां निवासी शेर सिंह पुत्र स्वर्गीय लाल चंद के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रीजनल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक कारोबार में घाटा और शारीरिक दुख के चलते तनाव में चल रहा था। एएसपी विनोद कुमार धीमान ने बताया कि मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक शेर सिंह कारोबार में घाटा और शारीरिक दुख के चलते तनाव में था। जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया है पुलिस घटना की जांच कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News