अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में हुआ 400 करोड़ से अधिक का कारोबार

punjabkesari.in Friday, Oct 14, 2022 - 10:10 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में इस बार 400 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार हुआ है। 3 वर्ष बाद मेले में हुई व्यापारिक गतिविधियों में लोगों ने दिल खोलकर पैसा खर्च किया। इस बार सेब और अन्य फलों की बंपर पैदावार ने भी उत्सव में पैसा बरसाया। कई बार देखा गया है कि जब सेब की पैदावार कम हुई या मौसम की बेरुखी से न के बराबर हुई तो उत्सव में कारोबार भी मंदा रहा है। इस बार ऐसा नहीं हुआ है। फलों के बेहतरीन दाम मिलने से बागवानों की जेब गर्म रही और किसानों ने भी नकदी फसलों और सब्जियों की पैदावार से पैसा कमाया। उसी कमाई से लोग उत्सव में खरीददारी करते हैं। उत्सव में खरीददारी करने आए चेतन ठाकुर, ललित ठाकुर, बलदेव, मीरा शर्मा, अंकिता, नीरत राम, नितिन, हेम राज, कुबेर सिंह, रवि, सुभद्रा देवी, कांता, मीना ठाकुर और लता ने कहा कि उन्होंने अब तक काफी खरीददारी उत्सव में की है। उन्होंने कहा कि अभी और भी खरीददारी करेंगे।
PunjabKesari

लगातार बढ़ रही भीड़
उत्सव के लिए सजी अस्थायी मार्कीट में लगातार खरीददारी के लिए भीड़ बढ़ती जा रही है। दिवाली के करीब यह भीड़ और बढ़ेगी। उत्सव में आए कारोबारियों में दिल्ली के निखिल अरोड़ा, कमल, अकरम, जाकिर, इब्राहिम, गाजियाबाद के शंकर, अमरजीत, आसिफ, दिनेश सहित अन्य कारोबारियों ने कहा कि इस बार कारोबार बेहतरीन हुआ। उन्होंने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक उत्सव में कारोबार 400 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया। फूड कॉर्नर व अन्य खाने-पीने की चीजों का कारोबार कर रहे राजेंद्र, महिमा ठाकुर, पिंकी, नयना, अजीत कुमार, महेंद्र, सूरज, कल्पना, सीमा कुमारी, दिव्या व सपना आदि ने कहा कि उत्सव इस बार कारोबार अच्छा रहा। सेब अन्य फलों की बेहतरीन पैदावार के कारण ऐसा संभव हो पाया।
PunjabKesari

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News