अब बिना पैट्रोल और डीजल के दौड़ेंगी Electric बसें, यात्रियों को मिलेगी राहत (Video)

Tuesday, Feb 26, 2019 - 03:54 PM (IST)

सोलन (चिनमय): सोलन में अब बिना पैट्रोल और डीजल के बसें चलेंगी। शुरूआती तौर पर इस तरह की सोलन-शिमला रोड पर चार बसें चलेंगी। जिसका प्रशिक्षण किया जा रहा है। यह बसें बेहद आधुनिक है जो इलेक्ट्रिक सिटी से चलेंगी और इसमें सुरक्षा की दृष्टि से तीन सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, जिसकी वजह से इसमें बैठे सभी यात्रियों पर जहां एक ओर नजर रखी जाएगी वहीं अपराधिक गतिविधियों पर भी अंकुश लग सकेगा। इससे किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं होगा।

अधिक जानकारी देते हुए आरएम देवासीन नेगी ने बताया कि हिमाचल भारत में ऐसा पहला प्रदेश है जहां इलेक्ट्रिक बसों को सफल परिक्षण हुआ है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बसें चलने से जहां एक और धुएं के प्रदूषण से निजात मिलेगी वहीं दूसरी और इन बसों से ध्वनी प्रदूषण भी नहीं होगा। उन्होंने यह भी बताया कि शिमला से सोलन आते समय बस के चलने से बसें खुद रीचार्ज भी हो रही है। यही वजह है कि इलेक्ट्रिक बसें अन्य बसों की तुलना में प्रति किलोमीटर बेहद सस्ती होंगी जिससे सरकार को बेहद फायदा भी होगा।

Ekta