खर्च न निकल पाने के कारण 100 रूटों पर नहीं चलेंगी बसें, एसोसिएशन का फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 11:39 AM (IST)

शिमला : कोरोना काल किराया बढ़ोत्तरी के बाद भी खर्चे न निकल पाने के कारण निजी बस बॉपरेटर एसोसिएशन ने कुछ बसों को बंद करने का फैसला किया है। आज से ही एसोएशन के फैसले के अनुसार प्रदेश के करीब 100 रूट पर बसें नहीं दौड़ेंगी। एसोसिएशन का कहना है कि आने वाले दिनों में अगर हालात ऐसे ही रहे तो अन्य रूटों पर भी बसें कम की जा सकती हैं। अभी प्रदेश में मंगलवार से 100 बस रूट बंद करने का निर्णय लिया है। इससे पहले प्रदेश में 500 रूटों पर निजी बस बसें दौड़ती थीं। 

अब 100 बस रूट बंद होने से 400 रूटों पर ही बसें दौड़ेंगी। भविष्य में इन रूटों को लेकर भी एसोसिएशन बड़ा फैसला ले सकती है। बस किराये में बढ़ोतरी के बाद एसोसिएशन को उम्मीद थी कि धीरे-धीरे सवारियां बढ़ेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। निजी बसों में लगातार सफर करने वाले लोगों ने भी पिछले कुछ दिनों से यात्रा करनी बंद कर दी। रक्षाबंधन त्योहार पर भी खाली बसें सड़कों पर दौड़ती रहीं। हिमाचल निजी बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश पराशर राजू ने कहा कि एसोसिएशन चार अगस्त से प्रदेश में 500 रूटों में से 100 रूटों को बंद करने जा रही है। जिला ऊना में 18 रूटों से मात्र 10 रूटों पर ही निजी बसें चलेंगी। निजी बस ऑपरेटर लगातार घाटे में चल रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News