बारिश के चलते नाले में फंसी बसें, ट्रैक्टर की सहायता से निकालीं

Sunday, Jul 07, 2019 - 11:31 PM (IST)

गंगथ (पप्पू): उपतहसील गंगथ के कई इलाकों में शनिवार रात को हुई पहली बरसात के कारण डैंकवां में नाले में निजी बसें फंस गईं, जिन्हें ट्रैक्टर की सहायता से निकाला गया। जसूर से वाया गंगथ-रिट-डैंकवां पठानकोट मार्ग पर डैंकवां के पास बहते नाले में पुली निर्माण का काम न होने से क्षेत्र में बारिश के चलते यातायात अवरुद्ध हो गया है। पठानकोट को जाते समय इसी मार्ग पर डैंकवां के पास निजी बस नाले में धंस गई। इस मार्ग पर 2 निजी बसें और एक सरकारी बस सेवा उपलब्ध है। मार्ग अवरुद्ध होने के कारण सरकारी बस वहीं से वापस हो गई जबकि निजी बसें नाले में धंस गईं, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर की सहायता से निकाला गया।

लोगों ने कई बार की शिकायत, विभाग नहीं सुनता बात

लोगों ने आरोप लगाया है कि कई साल से खस्ताहाल मार्ग को ठीक करने वाले लोक निर्माण विभाग को कई बार कहा जा चुका है लेकिन विभाग ने सदा ही इस समस्या को अनदेखा किया है। लोगों ने कहा कि उन्होंने एक संघर्ष समिति का निर्माण किया है जो 1-2 में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लोक निर्माण विभाग की लापरवाही बारे एक पत्र लिखेगी।

Vijay