बस अड्डे पर इतनी ही देर खड़ी रह सकेगी लॉन्ग व लोकल रूट की बसें

Sunday, Nov 08, 2020 - 12:21 PM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक) : ज्वालामुखी बस अड्डे में दुकानदारों की पुरजोर मांग पर एसडीएम ज्वालामुखी धनवीर ठाकुर ने आदेश जारी कर दिए हैं कि बस अड्डे में सवारियां उतारने के बाद निजी और सरकारी बसें बाहर खुले स्थान में चली जाएंगी। उन्होंने आदेश दिए हैं कि लॉन्ग रूट की बस यहां आधा घंटा खड़ी रह सकेगी और सवारियां भर सकेगी, जबकि लोकल रूट की बसें यहां बस अड्डे में 20 मिनट तक खड़ी रह सकेंगी। इससे ज्यादा समय के लिए कोई भी बस यहां बस अड्डे में नहीं रुक सकेगी।

गौरतलब है कि ज्वालामुखी बस अड्डे के दुकानदारों ने एक शिष्टमंडल के रूप में एसडीएम धनवीर ठाकुर से मांग की थी कि ज्वालामुखी बस अड्डे में कई बसें पूरा पूरा दिन खड़ी रहती हैं। इसकी वजह से उनकी दुकानें ढक जाती हैं और उनकी दुकानदारी खराब होती है। इसलिए इनके लिए समय सारणी बनाई जाए ताकि बसे ज्यादा समय तक यहां ना खड़ी रह सके। एसडीएम ज्वालामुखी ने इस संदर्भ में नगर परिषद ज्वालामुखी की कार्यकारी अधिकारी कंचन वाला और बस अड्डा प्रभारी विपिन शर्मा को लिखित आदेश जारी कर दिए हैं और आदेशों की तामील करने के लिए कहा है। आदेशों की अवहेलना करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकेगी।
 

prashant sharma