भुंतर-शीयाह में डेढ़ माह से नहीं जा रहीं बसें, मजबूरन छात्र टैक्सियों का ले रहे सहारा

Thursday, Oct 11, 2018 - 03:00 PM (IST)

कुल्लू : भुंतर से शीयाह के लोगों को इन दिनों भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। शीयाह में डेढ़ माह से कोई बस नहीं जा रही है, जिसके कारण लोगों को भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। लोगों व स्कूली बच्चों को स्कूल व बंजार जाने के लिए टैक्सियों में जाना पड़ रहा है और चालक उनका फायदा उठा कर मनमाने दाम वसूल रहे हैं। वहीं पंचायत प्रधान दिनेश कुमार ने बताया कि 6 गांवों को जोड़ने वाली सड़क डेढ़ माह से बंद पड़ रही है, जिससे हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग डंगे को गिराकर नया डंगा लगाने जा रहा है, जिसे लगाते हुए डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी डंगा पूरा नहीं हुआ है। 

इससे 6 गांवों के लोगों को भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है, जिसमें आशनी, गांव पुईन, गांव रामनगर, गांव हवाई, गांव न्यूण और शीयाह के लिए यह सड़क जाती है। उन्होंने बताया कि अगर जल्द ही इस सड़क का डंगा नहीं दिया गया तो लोग मजबूरन लोक निर्माण विभाग के कार्यालय का घेराव करने में कोई गुरेज नहीं करेंगे। इस अवसर पर युवक मंडल के प्रधान ढाले राम, शिशुपाल व आशीष ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर स्कूली छात्रों को 9 किलोमीटर का सफर तय कर स्कूल जाना पड़ता है। ऐसे में कैसे बच्चे अपनी पढ़ाई को कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग जल्द इस डंगे को लगा कर लोगों को सुविधा प्रदान कर करे। 
 

kirti