Himachal: जब सड़क धंसने से हवा में लटक गई बस...यात्रियों में मची चीख-पुकार, जानें कैसे टला बड़ा हादसा

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 11:29 AM (IST)

चम्बा: हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले की चुराह घाटी में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब यात्रियों से भरी एक निजी बस सड़क धंसने के कारण खाई की ओर लटक गई। गनीमत रही कि ड्राइवर की तत्परता से बस को नियंत्रित कर लिया गया और उसमें सवार सभी 12 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

यह घटना सुबह करीब 8:15 बजे की है। बस चांजू से चम्बा की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही बस खल्ली नामक स्थान से गुजर रही थी ताे अचानक सड़क का एक हिस्सा नीचे की ओर धंस गया। इससे बस का पिछला टायर सड़क से बाहर निकलकर हवा में झूल गया और बस एक तरफ झुक गई।

इस अप्रत्याशित घटना से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाकर बस को रोका और सभी यात्रियों को एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकलने में मदद की। लोगों का कहना है कि अगर बस खाई में जाती ताे बड़ा हादसा हो सकता था।

स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना के लिए लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि मानसून की भारी बारिश के बाद से ही यह सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। कई बार शिकायत करने के बावजूद विभाग ने इसकी मुरम्मत की कोई सुध नहीं ली। लोगों का कहना है कि गुरुवार रात हुई हल्की बारिश के बाद मिट्टी और कमजोर हो गई, जिस कारण यह हादसा हुआ। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में विभाग के प्रति भारी गुस्सा है और वे सड़क की तत्काल मुरम्मत की मांग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News