बस स्टैंड में जोरदार धमाका, दुकान मालिक सहित तीन घायल

Monday, May 29, 2017 - 01:10 PM (IST)

कुल्लू: लाहौल-स्पीति के कैलांग न्यू बस स्टैंड में सोमवार सुबह जोरदार धमाके होने का मामला सामने आया है। जिसमें तीन लोग घायल हो गए है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना का कारण सिलेंडर से गैस का लीक होना माना जा रहा है। मामले की पुष्टि डीएसपी संजय शर्मा ने की है। पुलिस के मुताबिक कैलांग न्यूज बस स्टैंड में प्रियंका जनरल स्टोर में सुबह करीब साढ़े 5 बजे जोरदार धमाका हुआ है।


सिलेंडर की गैस लीक होने से हुआ हादसा

धमाका इतना जबरदस्त था कि साथ लगती दुकान में बैठी महिला, दुकानदार और सड़क पर पैदल चल रहा झारखंड का एक मजदूर घायल हो गया। पुलिस की मानें तो सिलेंडर की गैस लीक होने से यह हादसा हुआ है। हो सकता है कि जैसे ही सुबह दुकानदार आया हो और उसके बिजली आॅन करने पर यह धमाका हुआ हो। पुलिस ने जांच में पाया कि सिलेंडर में भी मामूली सी गैस बची थी। बाकी सारी लीक हो चुकी थी।  धमाके से दुकान की एक दीवार तक गिर गई। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।