SIU Team को नाकाबंदी पर मिली सफलता, नशे की खेप के साथ बस सवार गिरफ्तार

Friday, Nov 29, 2019 - 10:32 PM (IST)

बिलासपुर (बिलासपुर): जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने एचआरटीसी बस की जांच करने पर एक व्यक्ति से 640 ग्राम चूरा-पोस्त बरामद किया है। एसआईयू टीम ने आरोपी को आगामी कार्रवाई हेतु सदर थाना पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ  मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार एसआईयू के अन्वेषण अधिकारी मुख्य आरक्षी अनिल शर्मा ने अपनी टीम के साथ गत रात राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्थित नौणी चौक पर नाका लगाया था। इस दौरान चंडीगढ़ से मनाली जा रही एचआरटीसी बस को जांच के लिए रोका।

बस में सवार लोगों की तलाशी के दौरान पुलिस ने पवन कुमार निवासी गांव ककयाना-डल्होजी जिला चम्बा के कब्जे से एक कपड़े का लिफाफा बरामद हुआ, जिसमें 640 ग्राम चूरा-पोस्त पाया गया। इस पर टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं डीएसपी बिलासपुर संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Vijay