पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, बस में चरस की खेप ले जाते एक गिरफ्तार

Wednesday, Jan 22, 2020 - 07:05 PM (IST)

चम्बा (विनोद): पुलिस की एसआईयू टीम ने बस में सवार एक व्यक्ति को 470 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत सदर पुलिस थाना चम्बा में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी को वीरवार को अदालत में पेश करेगी। मामले की पुष्टि एसपी चम्बा डॉ. मोनिका ने की। उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह करीब सवा 11 बजे जब एसआईयू टीम चम्बा-पठानकोट एनएच पर गश्त कर रही थी तो चिमहा नामक स्थान पर एचआरटीसी की होली-चम्बा-कांगड़ा-चामुंडा के बीच चलने वाली बस (एच.पी.68-6288) को जांच के लिए रोका गया।

जब टीम अपनी जांच प्रक्रिया को अंजाम देने लगी तो बस की एक सीट पर बैठा व्यक्ति घबरा गया। टीम ने जब उक्त व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सोनू पुत्र मनसा निवासी गांव अगाहर ग्राम पंचायत खुंदेल उपमंडल भरमौर के रूप में बताई। पुलिस ने जब शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 470 ग्राम चरस बरामद हुई। एसपी चम्बा ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ पहले से ही अदालत में चरस तस्करी व चोरी का मामला चला हुआ है। 

Vijay