SIU Team के हाथ लगी बड़़ी कामयाबी, 140 ग्राम चरस के साथ बस सवार गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2019 - 08:09 PM (IST)

चम्बा: जिला चम्बा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान में उसके हाथ एक और सफलता लगी है। पुलिस के एसआईयू टीम ने शनिवार की शाम को चम्बा-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर सरू के पास यह मामला दर्ज करने में सफलता हासिल की है। एसपी चम्बा डॉ मोनिका ने बताया कि जिला पुलिस का एसआईयू टीम शनिवार की शाम को सरू के पास नाकाबंदी के दौरान नियमित वाहनों की जांच प्रक्रिया को अंजाम दे रहा था तो इस दौरान चम्बा से कांगड़ा की तरफ जा रही एक निजी बस (एचपी 68-8485) को जांच के लिए रोका। पुलिस टीम जब बस में चढ़कर निरीक्षण प्रक्रिया को अंजाम दे रही थी तो बस की अंतिम सीट पर बैठा हुआ व्यक्ति घबरा गया। पुलिस टीम ने उसकी संदिग्ध हरकतों को भांपते हुए उससे जब पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सुनील कुमार (24) पुत्र जर्म सिंह निवासी गांव सामरा डाकघर उरेई तहसील भरमौर जिला चम्बा के रूप में बताई।

बैग से बरामद हुई 140 ग्राम चरस

पुलिस ने उसके पास मौजूद बैग की शक के आधार पर तलाशी ली तो, उसमें से पुलिस को 140 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को चरस सहित मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ सदर थाना चम्बा में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा-20 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रविवार को पुलिस ने आरोपी को अदालत के समक्ष पेश किया। अदालत ने पुलिस के आग्रह पर आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया। एसपी चम्बा डॉ. मोनिका का कहना है कि इस पुलिस रिमांड अवधि के दौरान पुलिस इस मामले से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करने का प्रयास करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News