पंजाब रोडवेज की बस पलटी, चालक-परिचालक सहित यात्री घायल

Thursday, Jun 07, 2018 - 01:28 AM (IST)

मानपुरा: बरोटीवाला-हरिपुर रोड पर हरिपुर के समीप पंजाब रोडवेज की बस पलटने से बस चालक, परिचालक  व अन्य यात्री घायल हो गए। हैरानी की बात यह है कि इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद बस के चालक व परिचालक ने पुलिस को सूचना देना जरूरी नहीं समझा। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने चालक व परिचालक को अस्पताल पहुंचाया। बस सुबह हरिपुर से नवांशहर की तरफ जा रही थी कि हरिपुर के नजदीक एक तीखे मोड़ पर पलट गई। बताया जा रहा है कि ब्रेक डाऊन होने की वजह से यह हादसा हुआ। हादसे में चालक-परिचालक और सवारियों को मामूली चोटें आई हैं।


ड्राइवर ने पहाड़ की तरफ मोड़ दी बस
ग्राम पंचायत सूरजपुर के प्रधान मनमोहन व लक्ष्मण चौधरी ने बताया कि सुबह सवा 5 बजे पंजाब रोडवेज की बस हरिपुर से नवांशहर के लिए निकली तो अचानक हरिपुर गुरुद्वारे से 1 किलोमीटर दूर तकनीकी खराबी होने के कारण ड्राइवर ने बस को पहाड़ की तरफ मोड़ दिया, जिसके चलते बस रुक कर सड़क पर ही पलट गई। डी.एस.पी. खजाना राम का कहना है कि पंजाब रोडवेज की तरफ से पुलिस को इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया व आम लोगों से मिली सूचना के बाद बरोटीवाला पुलिस को हादसे की जांच के  आदेश दे दिए गए थे।

Vijay