कांगड़ा में टनल के पास पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस, 2 बच्चों सहित 20 घायल

Friday, Apr 12, 2024 - 06:26 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): कांगड़ा थाना के अंतर्गत समेला गांव में टनल के पास श्रद्धालुओं से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर मदद के लिए पहुंचे तथा इसकी सूचना कांगड़ा थाना व टांडा मेडिकल काॅलेज में दी गई। वहीं 108 एंबुलैंस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा पहुंचाया।

टांडा मेडिकल कॉलेज के एमएस डाॅ. मोहन सिंह ने बताया कि 20 घायलों को टांडा लाया जा चुका है, जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। गंभीर रूप से कोई घायल नहीं है। घायलों का एक्स-रे, सीटी स्कैन व अन्य उपचार टांडा में शुरू हो चुका है। थाना प्रभारी कांगड़ा संजीव कुमार ने बताया कि ये लोग उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं। बस में बैठे लगभग 40 से ऊपर यात्री ज्वालामुखी से कांगड़ा आ रहे थे, जिसमें से 20 घायल लोगों को उपचार के लिए एंबुलैंस के माध्यम से टांडा लाया गया। सभी की हालत स्थिर है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay