अाखिर क्या कारण हैं जो 4 वर्ष से नहीं चल रही इस रूट पर बस, पढ़ें पूरी खबर

Friday, May 05, 2017 - 10:34 AM (IST)

रिवालसर : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू क्षेत्र में निजी बस मालिकों की मनमानी से लोग परेशान हैं। पिछले 4 वर्षों से कुल्लू-चौक रूट पर चलने वाली निजी बस का रात्रि ठहराव चौक में नहीं बल्कि रिवालसर में हो रहा है। इस बस का मंडी से चौक को चलने का समय सायं साढ़े 4 बजे है लेकिन यह बस चौक से 12 किलोमीटर पीछे रिवालसर में खड़ी कर दी जाती है।

रूट को दर्शाने वाले बोर्ड भी चेंज
निजी बस मालिक ने जनता का ध्यान हटाने के लिए बस रूट को दर्शाने वाला बोर्ड भी मनाली-रिवालसर का लगा रखा होता है ताकि लोगों को यह लगे कि उक्त बस का रूट बदल गया है। कुल्लू से चलने वाली निजी बस भी दुर्गापुर न पहुंच कर रिवालसर में ही रुक जाती है। यह बस भी अपने गंतव्य स्थान से 9 किलोमीटर पीछे रिवालसर में खड़ी कर दी जाती है और इस बस पर भी कुल्लू-रिवालसर रूट का बोर्ड लगा रहता है। जनता की शिकायत पर आर.टी.ओ. की जांच में उक्त बस दुर्गापुर की बजाय रिवालसर में खड़ी पाई जा चुकी है। ये दोनों कथित बसें एक ही मालिक की हैं। ज्ञात रहे कि ये दोनों बस रूट ग्रामीण क्षेत्रों को सुविधा प्रदान करने के आधार पर सरकार ने उपलब्ध करवाए हैं और ग्रामीण जनता बीते 4 सालों से इन बसों की राह देख रही है। करीब एक दर्जन लोगों ने परिवहन मंत्री जी.एस. बाली से मांग की है कि उक्त बस मालिक पर शिकंजा कसा जाए या फिर जनहित में इन बसों के रूट रद्द कर इनकी जगह सरकारी बस सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएं।