हाईमास्ट लाइट से टकराई पंजाब रोडवेज की बस, बाल-बाल बचे यात्री

Wednesday, Nov 15, 2017 - 11:05 PM (IST)

ऊना: जिला मुख्यालय पर स्थित रैड लाइट चौक में बुधवार को एक पंजाब रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर हाईमास्ट लाइट से जा टकराई। इस हादसे में बस चालक सहित सवार यात्री बाल-बाल बच गए जबकि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान ट्रैफिक कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को संभाला। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह पंजाब रोडवेज की बस ऊना बस स्टैंड से यात्रियों को लेकर बाहर निकली थी। जैसे ही बस रैड लाइट चौक पर पहुंची वैसे ही अनियंत्रित होकर हाईमास्ट लाइट से टकरा गई।

लाइट टूटकर सड़क पर गिरी, वाहनों का लगा जाम 
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लाइट टूटकर सड़क पर गिर गई। इस हादसे के दौरान सड़क पर वाहनों का जाम लग गया। इस हादसे के दौरान बस में करीब 2 दर्जन से अधिक यात्री सवार थे लेकिन बस चालक सहित सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के दौरान सड़क पर काफी देर जाम लगा रहा। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया। एस.पी. संजीव गांधी के अनुसार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी है और बस में सवार यात्रियों को अन्य बस की सुविधा से रवाना किया गया।