पहाड़ी से टकराई बस, बाल-बाल बचे 40 यात्री

Sunday, Nov 04, 2018 - 06:14 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): पार्वती घाटी के छरोड़नाला में एक निजी बस पहाड़ी से जा टकराई। इस हादसे में बस में सवार करीब 40 लोग बाल-बाल बच गए। चालक की सूझ-बूझ के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के पीछे ब्रेक फेल होना कारण माना जा रहा है। बस चालक ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी की ओर मोड़ दिया। बस पहाड़ी की तरफ चढ़ गई और चट्टान से टकरा कर वहीं रुक गई। चालक ने ऐसा न किया होता तो बस पार्वती नदी में गिर सकती थी तथा कई लोग काल का ग्रास बन सकते थे। जानकारी के अनुसार, निजी बस मणिकर्ण से भुंतर की ओर आ रही थी। इस दौरान छरोड़नाला के पास हादसा हो गया। 

अवैध कब्जे व तंग सड़क वजह
लोगों ने बताया कि इस सड़क पर अक्सर हादसे होते रहते हैं। सड़क पर हुए अवैध कब्जे इसका मुख्य कारण हैं। छरोड़नाला में लोक निर्माण विभाग की उस सड़क पर भी अवैध कब्जे हुए हैं, जिसे विभाग ने मुआवजा राशि का भुगतान करके अधिगृहीत किया है। सड़क पर अवैध कब्जों और अवैध निर्माण के कारण लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। लोक निर्माण विभाग अपनी ही भूमि से अवैध कब्जाधारियों को हटाने से अपने हाथ खींच रहा है। कई अन्य जगहों पर भी सड़क तंग है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन सौभाग्य से टल गया। छरोड़नाला में बस हादसे की सूचना मिली थी। घटना को लेकर कोई शिकायत नहीं मिलने की वजह से मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Ekta