Solan: दतियार के पास दिल्ली से शिमला जा रही बस पलटी
punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 06:21 PM (IST)
परवाणू (विकास) : सोमवार सुबह एनएच-5 पर दतियार के पास दिल्ली से शिमला जा रही वोल्वो बस अनियंत्रित होकर सड़क के बीच डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। गनीमत रही कि किसी प्रकार का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। बस में सवार यात्रियों में से 3-4 को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें एम्बुलैंस द्वारा नजदीकी ईएसआई अस्पताल परवाणू पहुंचाया गया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी कर दी गई। डीएसपी परवाणू मेहर पंवर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।