ऊना : मुबारिकपुर में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 28 घायल

Friday, Aug 26, 2022 - 09:32 PM (IST)

ऊना (अमित): उपमंडल अम्ब के तहत मुबारिकपुर में जिला मंदसौर (एमपी) के श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने से 28 श्रद्धालु जख्मी हुए हैं। गंभीरावस्था में घायलों को सिविल अस्पताल अम्ब लाया गया। डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद 4 श्रद्धालुओं को गंभीर स्थिति में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया है। सूचना मिलने पर जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है, वहीं प्रशासन की तरफ से एसडीएम अम्ब डाॅ. मदन कुमार, तहसीलदार प्रेम पाल धीमान ने अस्पताल पहुंचकर घायलों को फौरी राहत के रूप में सहायता राशि मुहैया करवाई। 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर चिंतपूर्णी रोड मुबारिकपुर में श्रद्धालुओं से भरी बस सड़क के बीच पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। डिजास्टर मैनेजमैंट टीम भरवाईं के वालंटियर संदीप कुमार ने बताया कि इस दौरान स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार श्रद्धालुओं को बस से सुरक्षित बाहर निकाला और एम्बुलैंस से अस्पताल भेजा। बस में सवार श्रद्धालु प्रदेश के देवस्थलों के भ्रमण पर थे और बस चिंतपूर्णी की तरफ से आ रही थी।

हादसे में ये हुए घायल
इस सड़क हादसे में रुकमनी (60) पत्नी जीतराम, पुष्कर राज पोरमा (59) पुत्र शंकर लाल, गोपाली बाई (50) पत्नी उदय राम, सोहन बाई (51) पत्नी खीसा लाल, शम्भु लाल (50) पुत्र मांगी लाल, उदय राम (50) पुत्र माथु लाल, राम नारायण (55) पुत्र शिव लाल, निर्मला (48) पत्नी विशु लाल, कमला बाई (50) पत्नी माधव लाल, किरन (22) पत्नी अर्जुन, शारदा (50) पत्नी प्रभु लाल, घीसा लाल, धाखड (66) पुत्र रामलाल, लेरी बाई (70) पत्नी रूप लाल, सविता (35) पत्नी सूरत राम, नार सिंह (35) पुत्र जीत राम, कला चौहान (56) पत्नी कला बाई चौहान, परमानंद (40) पुत्र रामलाल, नीनू राम पुत्र रुफाजी, नव सिंह (50) पुत्र जीत राम, प्रेम बाई (40) पत्नी नारसिंह, शाम्बर लाल (50) पुत्र मांगी लाल, गंगा बाई (51) पत्नी रविन्द्र, पूजा (24) पत्नी प्रमोद, मांगी बाई (60) पत्नी नानुरा, कृष्णा बाई (45) पत्नी मनोहर चौहान, जमुना बाई (40) पत्नी राम नारायण लाल, कंगा बाई (51) पत्नी रविन्द्र व हारिस (12) पुत्र कन्हैया लाल आदि घायल हुए हैं।

प्रशासन ने दी फौरी राहत
तहसीलदार ने बताया कि प्रशासन की तरफ से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर किए गए गंभीर रूप से घायल हुए गोपाली बाई, रुकमणि, कमला बाई व पुष्कर राज सहित 4 श्रद्धालुओं को 5-5 हजार की फौरी राहत और मामूली रूप से घायल हुए श्रद्धालुओं को 1-1 हजार की सहायता राशि प्रदान की गई है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद प्रशासन ने मामूली रूप से घायल हुए श्रद्धालुओं को वाहनों से यात्री निवास भरवाईं भेजा है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Her

Content Writer

Vijay