पशुओं को बचाते बस नाली में धंसी, बड़ा हादसा टला

Sunday, Aug 12, 2018 - 11:19 PM (IST)

संसारपुर टैरेस: चम्बा से शिमला जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम चम्बा की बस पौंग बांध पर सड़क पर बैठे बेसहारा पशुओं को बचाते हुए सड़क किनारे नाली में जा फंसी। गनीमत रही कि ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल गया क्योंकि जहां बस अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ  नाली में जा फंसी उसके साथ ही एक बिजली का खंभा भी था, जिससे अगर बस टकरा जाती तो हादसा भयंकर हो सकता था।

जानकारी के अनुसार देर रात सवा 12 बजे के करीब चम्बा से शिमला जा रही सरकारी बस पौंग बांध की सड़क पर उतराई व तीखे मोड़ होने पर सड़क पर एकदम से बेसहारा पशु होने की वजह से बस ड्राइवर ने जैसे ही बेसहारा पशुओं को बचाने की कोशिश की बस अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ नाली में जा फंसी। बताया जा रहा है कि उस समय बस में 22 से 24 सवारियां थीं व बस में बैठी सभी सवारियां सुरक्षित हैं। ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई, क्योंकि साथ ही बिजली का खंभा भी मौजूद था।

Vijay