बस चालक व परिचालक हुए कोरोना से खौफजदा

Monday, Mar 16, 2020 - 03:55 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : हिमाचल पथ परिवहन निगम बिलासपुर के चालक परिचालक जो बाहरी राज्यों पर रूटों पर बस लेकर जाते हैं करोना वायरस को लेकर काफी खौफजदा है। हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें जो बाहरी राज्यों के लिए चलती है, देश और विदेश के सैलानी इन बसों से हिमाचल घूमने के लिए आते हैं। इन बसों के चालक और परिचालकों की ओर स्वास्थ्य विभाग या सरकार का कोई ध्यान नहीं है।  

बिलासपुर बस अड्डा प्रभारी व सब इंस्पेक्टर ने सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा बस चालकों व परिचालकों की सुरक्षा के मद्देनजर कोई सुविधा मुहैया ना करवाने की बात कहते हुए कोरोना वायरस की चपेट में आने की संभावना जताई है। अंतर राज्य बस अड्डा बिलासपुर में तैनात अधिकारियों का कहना है कि पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है। इसको लेकर उनकी चिंता भी स्वभाविक है, लेकिन जो बस चालक और परिचालक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों को लेकर जाते हैं, उनके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक ना तो मास्क उपलब्ध करवाए हैं और ना ही सैनिटाइजर की व्यवस्था की है।

उल्लेखनीय है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में देश और विदेश से भी घूमने आने वाले सैलानी सफर करते हैं और इस को ध्यान में रखते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम हिमाचल की बसों में भी सैनिटाइजर  और मास्क उपलब्ध करवाए जाएं ताकि करोना वायरस से बचा जा सके। 

ज्वालामुखी 
जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी देहरा डिपो में परिचालकों के लिए फ्लू अथवा कोरोना वायरस से बचने के लिए अभी तक कोई उपाय नहीं किए गए हैं। विभाग इस पर कोई सुध नहीं ले रहा है। बस चला रहे परिचालक अपने ही स्तर पर इंतजाम करने में जुटे हुए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने एक पत्र जारी करते हुए कहा था कि लोग भीड़ से बचें और थोड़ी-थोड़ी देर में सेनिटाइजर का प्रयोग करें। लेकिन परिचालकों को अभी तक कोई सेनिटाइजर उपलब्ध नहीं करवाया गया है।
 

kirti