ईमानदारी की मिसाल बना बस चालक, पैसों से भरा पर्स महिला को लौटाया

Saturday, May 18, 2019 - 10:05 AM (IST)

बिलासपुर : थोड़ी सी धनराशि के लिए जहां वर्तमान में भाई-भाई का गला काटने को तैयार हो रहा है वहीं आज भी समाज में ऐसे लोग हैं जो पराये धन को मिट्टी के समान समझते हैं। ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की है एच.आर.टी.सी. के एक बस चालक प्रेम लाल ने। बिलासपुर सलोधा गांव निवासी चालक प्रेम लाल एच.आर.टी.सी. की मलोथी-बिलासपुर रूट पर चलने वाली बस पर चालक हैं। सुबह मलोथी की ओर जाने वाली इस बस में मलोखर में देवी घाटी के लिए छकोह-चलालड़ी निवासी महिला पूनम पत्नी महेंद्र सिंह जैलदार बैठी व इस बस से उतरते समय अपना पर्स बस में ही भूल गई।

इस पर्स में 12 हजार 700 रुपए की नकद धनराशि व अन्य कागजात थे। बस चालक की नजर ज्यों लावारिस पर्स पर पड़ी उसने यह पर्स संभाल कर रख लिया। वहीं पर्स गुम कर चुकी पूनम सारा दिन बेहद परेशान रही। शाम के समय जब प्रेम लाल पुन: वापस बस लेकर मलोखर पहुंचा तो उसने यह संभाला हुआ पर्स पूनम को लौटा दिया जिसके बाद पूनम की जान में जान आई। व्यापार मंडल थाच चौक मलोखर के प्रैस सचिव राम लाल भारद्वाज ने एच.आर.टी.सी. प्रबंधन व प्रशासन से मांग की है कि ईमानदार बस चालक प्रेम लाल को विभागीय स्तर पर सम्मानित किया जाना चाहिए।

kirti