बनीखेत में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई HRTC की बस, जानिए कैसे हुआ हादसा

Saturday, Feb 03, 2024 - 07:15 PM (IST)

तुनुहट्टी (संजय): पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच पर बनीखेत क्षेत्र के सुकड़ाईं बाईं के पास एक एचआरटीसी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इसके अलावा 2 अन्य वाहन चपेट में आ गए। इससे वाहनों का भी काफी नुक्सान हुआ। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह पठानकोट से निगम की बस चम्बा के लिए रवाना हुई लेकिन बस में कोई तकनीकी खराबी आ जाने से बस चालक को बस को सुबह बनीखेत में ही खड़ा करना पड़ा और परिचालक द्वारा बस में सवार यात्रियों को अन्य बस में बैठाकर चम्बा की ओर रवाना कर दिया गया। 

बस में हुई तकनीकी खराबी को ठीक करवाने के बाद चालक-परिचालक बस को लेकर चम्बा रवान हुए। बनीखेत से करीब 3 किलोमीटर दूर सुकड़ाई बाईं जब चालक ने बस को रोकने का प्रयास किया तो बस की ब्रेक नहीं लगी और बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक को नुक्सान होने के साथ-साथ ट्रक के आगे खड़ी 2 कारों को भी नुक्सान हुआ। हादसे के बाद कुछ देर तक तो सभी पक्षों में बहस का सिलसिला चलता रहा और कुछ देर बाद सभी पक्षों में समझौता होने के चलते यह मामला पुलिस में दर्ज नहीं हो पाया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay