बैजनाथ बाजार में निजी बस की ब्रेक हुई फेल, चपेट में आई कार

Saturday, Jul 16, 2022 - 11:39 PM (IST)

पपरोला (गौरव): बैजनाथ बाजार में शनिवार दोपहर को एक निजी बस की ब्रेक फेल हो गई। बताया जा रहा है कि उक्त बस बैजनाथ पैट्रोल पंप के पास एक वर्कशॉप में रिपेयर के लिए गई थी, लेकिन चालक ने जैसे ही बस की ब्रेक चैक की तो प्रैशर नहीं बन सका। इस दौरान उतराई होने के चलते बस को रोकने के प्रयास किए गए, लेकिन बस नहीं रुकी, जिसके बाद चालक व परिचालक ने स्वयं ही चिल्लाना शुरू कर दिया। बस बाजार के मध्य दोनों ट्रैफिक लाइटों के बीच रुक गई। 

गनीमत रही कि इस दौरान ट्रैफिक कम थी और बस की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया। हालांकि इस दौरान एक कार बस की चपेट में आ गई, मगर कार सवार सुरक्षित रहे। इस दौरान जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस व कार को साइड में लगवा कर जाम को खुलवाया। बस चालक ने बताया कि उसने बस को रोकने की हरसंभव कोशिश की लेकिन बस नहीं रुकी। पुलिस यातायात अधिकारी एएसआई भक्त राम ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Rajneesh Himalian