नींद की झपकी 2 जानों पर पड़ी भारी, दिल्ली से कटड़ा जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

Monday, Feb 17, 2020 - 10:39 AM (IST)

इंदौरा (अजीज):जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई एक सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य घायल हो गए। दुर्घटना हिमाचल प्रदेश के इंदौरा सीमा से सटे पंजाब के जंडवाल नामक स्थान पर हुई। बताया जा रहा है कि हरियाणा रोडवेज के पानीपत डिपो की बस (नं. एच.आर. 67बी-9586) दिल्ली से कटड़ा जा रही थी कि अनियंत्रित होने से बस राजमार्ग के किनारे एक सफेदे के पेड़ से टकरा गई। पुलिस के अनुसार चालक को नींद की झपकी आ जाने से वह बस से अपना नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस के चालक व परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा मुकेरियां अस्पताल में भर्ती करवाया गया  है। दुर्घटना में मारे गए ड्राइवर की पहचान सलीमदीन निवासी राजीव कालोनी पानीपत व कंडक्टर की पहचान किशन कुमार निवासी मलाणा, थाना समालखा पानीपत के रूप में हुई है। घायलों की शिनाख्त की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुकेरियां के सरकारी अस्पताल में भेज दिया है।

kirti