NH-154 पर चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने ऐसे बचाई जान

punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2019 - 06:51 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): शुक्रवार को नगरोटा बगवां नैशनल हाईवे-154 पठानकोट-मंडी मार्ग पर गांव बड़ाई में चलती कार में आग लग गई। गनीमत यह रही कि कार चालक समय रहते गाड़ी से उतर गया और कार धू-धू कर जल उठी। चालक मनोज कुमार के अनुसार यह गाड़ी रिपेयर के लिए आई थी। कार की टैस्ट ड्राइव लेते वक्त उसमें अचानक आग लग गई। उसने जैसे-तैसे गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई और गाड़ी धू-धू कर जलने लगी।
PunjabKesari, Burning Car Image

एन.एच. के दोनों तरफ लगा एक किलोमीटर लंबा जाम

इस कारण एन.एच. के दोनों तरफ एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। यातायात प्रभारी विपिन सैनी ने मौके पर पहुंचकर अग्निशमन दल को सूचित किया। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर कार में लगी आग को बुझाया। इसके बाद पुलिस ने कार को सड़क किनारे कर यातायात को सुचारू बनाया। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News