सेब के पेड़ों में बम्पर फ्लावरिंग से बागवानों के चेहरों पर लौटी रौनक

Saturday, Apr 13, 2019 - 06:18 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला में हजारों बागवानों के बगीचों में सेब के पेंड़ों में बम्पर फ्लावरिंग से बागवान गद्गद् नजर आ रहे हैं और कुल्लू घाटी में बंम्पर फलावरिंग से बागवान बगीचों की देख रेख के कार्य में जुट गए है और कुल्लू जिला में सर्दियों में भारी बर्फबारी से बागवानों को अच्छी फसल की उम्मीद जागी थी। घाटी में फलदार पेड़ों में नाश्पाती, पलम, खुमानी में बम्पर सैटिंग हुई है और अब सेब के पेड़ों में बम्पर फ्लावरिंग होने से बागवानों के चेहरे पर रौनक लौटी है। बागवानों की मानें तो एक सप्ताह तक मौसम का साथ मिला तो इस बस बम्पर फसल होने से बागवानों की आर्थिकी मजबूत होगी।

किसानों को आर्थिक तौर पर मिलेगा फायदा

लगघाटी के स्थानीय ग्रामीण भगवंत सिंह ठाकुर ने बताया कि घाटी में सेब के पेड़ों में बम्पर फूल खिले हैं अगर मौसम ने एक सप्ताह तक साथ दिया तो बागवानों की अच्छी फसल होगी, जिससे घाटी के किसानों को आर्थिक तौर पर फायदा पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि घाटी में इस बार सर्दियों में अच्छी बर्फबारी हुई है, जिससे घाटी के बागवानों को इसका भरपूर फायदा मिला है और इस बार कुल्लू जिला के बागवानों की आर्थिकी में बढ़ौतरी होगी।

Vijay