जब बैल ने उठाकर गाड़ी पर पटक दिया साधु, राहगीरों ने ऐसे बचाई जान

Thursday, Jul 25, 2019 - 09:52 PM (IST)

कुल्लू: अखाड़ा बाजार कुल्लू में गुरुद्वारे के समीप सड़क पर चलते एक बुजुर्ग साधु को बेसहारा बैल ने उठाकर गाड़ी पर पटक दिया व आक्रामक रूप में सड़क पर दौड़ने लगा। बैल से जान बचाने के लिए राहगीर इधर-उधर भागने लगे। बैल द्वारा किए गए हमले में साधु तो बच गया लेकिन फिर भी स्थानीय दुकानदारों द्वारा उसे डॉक्टर के पास चैकअप के लिए ले जाया गया। वीरवार शाम को हुई इस घटना से लोगों में प्रशासन व नगर परिषद के प्रति रोष है। उनका कहना है कि शहर में बेसहारा पशुओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। एक तरफ झुंडों में घूम रहे आवारा कुत्ते परेशानी का कारण बने हुए हैं, वहीं अब बेसहारा बैल आक्रामक होकर राह चलते लोगों पर हमला करने लगे हैं।

...तो कैसे आदर्श शहर बन पाएगा कुल्लू

लोगों का कहना है कि उन्हें अपने बच्चों को अकेले घर से बाहर भेजने में भी डर लगा रहता है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो कुल्लू कैसे आदर्श शहर बन पाएगा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और नगर परिषद से मांग की है कि शहर में बढ़ रही बेसहारा पशुओं की समस्या का समाधान किया जाए ताकि वे बेफिक्र होकर रह सकें। इस संदर्भ में नगर परिषद उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत का कहना है कि वह प्रशासन के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान करेंगे।

Vijay