भवन की दीवारों में दरारें, लोगों के घरों पर मंडराया खतरा

Thursday, Jul 13, 2017 - 05:23 PM (IST)

नादौन: हमीरपुर की ग्राम पंचायत कोहला का सहकारी समिति भवन गिरने के कगार पर है। इससे साथ लगते घरों के लिए भी खतरा पैदा हो गया है। पंचायत के वार्ड नंबर दो में स्थित इस भवन के आसपास के घरों में रहने वाले लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम के चलते इस भवन के गिरने से उन्हें भी काफी नुकसान हो सकता है।


उन्होंने बताया कि यह स्लेटपोश भवन करीब 40 साल पहले बनाया गया था, जहां पर सहकारी समिति का कार्यालय था, लेकिन करीब 20 साल पहले समिति को इस भवन के साथ ही नया भवन मिल जाने के कारण यह खाली पड़ा है। उन्होंने बताया कि जिस नए भवन में कार्यालय है, वह भी जर्जर हो चुका है। इस पुराने स्लेटपोश भवन की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी हैं, इस दीवार के नीचे की ओर से मिट्टी की ईंटे निकल रही हैं। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि समस्या का जल्द समाधान किया जाए।