चकौता धारक किसानों ने किया विधानसभा का घेराव, जानिए क्या है वजह

Wednesday, Aug 29, 2018 - 05:30 PM (IST)

शिमला (राजीव): हिमाचल प्रदेश के सोलन, सिरमौर और शिमला जिला के चकौता धारक किसानों ने पंजाब से अलग होने के समय पंचायतों द्वारा चकौता आधार पर मिली जमीन के मालिकाना हक को लेकर बुधवार को विधानसभा का घेराव किया। बुधवार को लघु किसान मंच के बैनर तले सैकड़ों चकौता धारक (सरकारी जमीन पर खेती कर रहे किसान) अपनी मांगों को लेकर शिमला में सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विधानसभा का घेराव किया। किसान कल्याण मंच का कहना है कि चकौता धारक लघु किसान लंबे अरसे से चकौते पर मिली जमीन के मालिकाना हक को लेकर प्रदेश में लड़ाई लड़ रहे है लेकिन सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है।

भविष्य में होगा सचिवालय का घेराव
किसान कल्याण मंच के अध्यक्ष कांति लाल ने बताया कि किसानों ने शिमला में सरकार से मांग की है जल्द ही सरकार इस मामले को कैबिनेट में लाए और किसानों को उनकी भूमि का मालिकाना हक दिया जाए अन्यथा भविष्य में किसान सचिवालय का घेराव कर उग्र आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। बता दें कि सोलन जिला के लगभग 40 हजार चकौता धारक किसान जमीन के मालिकाना हक की मांग कर रहे हैं।

Vijay