हरिपुर में फिर गायब होने लगीं भैंसें, पुलिस के पास पहुंचा मामला

Friday, Jun 22, 2018 - 05:09 PM (IST)

हरिपुर: पुलिस थाना हरिपुर के अंतर्गत एक और भैंसों की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बंगोली के कुछ ग्रामीणों ने अपनी भैंसों के पौंग डैम से गुम होने की शिकायत पुलिस थाना हरिपुर में की। भैंस मालिक मदन कुमार, किशोरी लाल, मेहर चंद एवं बलदेव चंद ने बताया कि वे अपनी भैंसों को प्रतिदन सुबह पौंग डैम में चरने के लिए छोड़ते हैं तथा शाम को चरने के बाद वे घर आ जाती थीं लेकिन 1 जून के बाद भैंसें घर नहीं आर्ईं, जिन्हें वे पिछले 20 दिनों से ज्वाली, हरसर, नगरोटा सूरियां, नंदपुर, गुलेर, खैरियां, बोंगता, देहरा, ढलियारा, जाम्बलबस्सी व डाडासीबा आदि इलाकों में तलाश कर रहे हैं।


भैस चोर गिरोह के सक्रिय होने की आशंका
उन्होंने शंका जाहिर की है कि हो सकता है कि कोई भैस चोर गिरोह उनकी भैंसों को चोरी करके ले गया हो क्योंकि पिछले माह भी इसी प्रकार इलाके से 4 भैंसें चोरी हुईं थीं, जिनका आज दिन तक कोई पता नहीं चला है। इसकी शिकायत भी पुलिस थाना हरिपुर में दर्ज है तथा कुछ साल पहले इस तरह का भैंस चोर गिरोह सक्रिय था जो ज्वाली पुलिस थाना के अंतर्गत पकड़े गया था। इसमें बड़े-बड़े रसूखदार लोग भी पकड़े गए थे। इस बारे थाना के कार्यकारी प्रभारी हरिपुर रमेश चंद ने बताया कि एक शिकायत भैंस गुम होने की आई है तथा पुलिस ऐसे लोगों पर पैनी नजर रखे हुए है।

Vijay