आतंकवादियों को मार गिराने वाले बुद्धिसिंह सम्मानित

punjabkesari.in Saturday, Mar 20, 2021 - 05:11 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : बिलासपुर के गांव कोट के निवासी सिपाही बुद्धि सिंह को सी.आर.पी.एफ. के ऑफिसर ट्रेंनिग सेंटर गुरुग्राम (हरियाणा) में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा दो अलग अलग ऑपरेशनों में 05 आतंकवादियों को मार गिराने में अपनी वीरता व अदम्य साहस दिखाने लिए एक साथ 2 पुलिस पदकों से नवाजा गया है। इससे पहले भी उन्हें वीरता पुलिस पदक मिल चुका है, जो 19 मार्च 2019 को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने उन्हें सम्मानित किया था। दूसरा और तीसरा वीरता पुलिस पदक उन्हें बीते कल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा सम्मानित किया गया है। इस तरह बिलासपुर के इस निडर और जांबाज सिपाही को तीसरी बार वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। सिपाही बुद्धि सिंह वर्ष 2016 से 2019 तक श्रीनगर में सी.आर.पी.एफ. की वैली क्यू ए टी टीम का 3 साल अहम हिस्सा रहे, जिसका का काम घाटी से आतंकवादियों का सफाया करना है। सिपाही बुद्धि सिंह का अपनी टीम में मुख्य काम हाउस इंटरवेंशन करना था जिसमें उनको महारत हासिल है, उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर लगभग 25 से ज्यादा सफल ऑपरेशनों में 50 से अधिक आतंकवादियों का सफाया किया है वे हाउस इंटरवेंशन टीम के अहम सदस्य रहे। वहीं बिलासपुर जिले के झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र कोट गांव के निवासी बुद्धि सिंह 2004 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए, इन्होंने अपनी 16 वर्ष की नौकरी में अधिकतर सेवाएं नक्सलवाद और आतंकवाद से ग्रसित क्षेत्र में ही दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News