बतौर वित्त मंत्री जयराम ठाकुर का बजट अभिभाषण, शायराना अंदाज में ली चुटकी

Friday, Mar 09, 2018 - 01:23 PM (IST)

शिमला: प्रदेश की वर्तमान जयराम सरकार ने अपना पहला बजट पेश कर दिया है। सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बतौर वित्त मंत्री आगामी वित्त वर्ष 2018-19 के लिए बजट पेश किया। उन्होंने बजट अभिभाषण में बीच-बीच में शायराना अंदाज से विपक्ष पर निशाना भी साधा।

"मुझे ऊंचाइयों पर देख हैरान हैं कुछ लोग, पर उन्होंने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे"
बजट सत्र में सदन की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी साधना ठाकुर भी मौजूद रहीं, जिन्होंने सदन में बैठक कर उनका अभिभाषण सुना। 
 जयराम ठाकुर ने बजट अभिभाषण में एपीएल परिवारों को राशन पर सब्सिडी छोड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा कि "मेरा बस दिल जीतने का मकसद है, दुनिया जीतकर तो सिकंदर भी खाली हाथ गया था"।

CM जयराम ठाकुर ने वर्तमान सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने घोषणापत्र का वादा पूरा करते हुए सीएम ऑफिस में गुड़िया और होशियार हेल्पलाइन शुरू की। प्रदेश का कोई भी व्यक्ति इन नंबरों  पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकता है और उसकी हर संभव मदद की जाएगी। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम बोले, हिमाचल सरकार पर 46 हजार 485 करोड़ का कर्ज है, क्योंकि कांग्रेस की नीति कर्ज लेने की ही रही है।