25 फरवरी से शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र, CM इस दिन पेश करेंगे तीसरा बजट

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 05:37 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू होगा जो 1 अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र के दौरान कुल 22 बैठकें होंगी। 6 मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी सरकार का तीसरा बजट सदन में पेश करेंगे। 25 फरवरी को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सदन में अपना अभिभाषण देंगे और सरकार के एक साल के कार्यों को सदन में रखेंगे।
PunjabKesari, Meeting Image

बजट सत्र की तैयारियों को लेकर बुधवार को विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने अधिकारियों के साथ बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 25 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण सदन में होगा और 26 फरवरी को सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों की सहमति से विधानसभा अध्यक्ष को चुना जाएगा। उन्होंने सदन की कार्यवाही को शांतिपूर्ण ढंग से चलाने के लिए पक्ष और विपक्ष से आग्रह करते हुए जनता के हित के मुद्दों को सदन में उठाने बात कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News