Hamirpur: विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है बजट 2025-26 : अनुराग

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 09:45 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने सोमवार को जम्मू में मुखर्जी समृति न्यास द्वारा आयोजित बजट पे चर्चा कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष सत शर्मा, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा तथा प्रवक्ता डाॅ. अभिजीत सिंह जसरोटिया व गौरव गुप्ता भी मौजूद थे। अनुराग ने उपस्थित लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों पर भी चर्चा की। उन्होंने बजट 2025 पर विस्तृत जानकारी दी तथा कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कर और उपकर को आय के 97 प्रतिशत तक बढ़ा दिया था, जिससे सरकार से पैसे छिपाने की संस्कृति को बढ़ावा मिला।

कांग्रेस पार्टी के कुशासन के कारण भारत में काला धन जमा होना शुरू हुआ और अब मोदी सरकार कर कम करके काले धन को प्रचलन में लाने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। 12 लाख तक की नई कर मुक्त आय स्लैब का उल्लेख करते हुए उन्होंने भारतीय करदाता, आबादी के बड़े हिस्से को होने वाले लाभों के बारे में बताया। उन्होंने इस बात पर जाेर दिया कि इससे लोगों की खर्च करने की क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे बाजार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को 2 वंदे भारत ट्रेनें मिली हैं। उन्होंने बताया कि स्टार्टअप्स ने दुनिया में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News