हिमाचल में रील का भूत बना मौत की वजह! स्टंट करते BTech छात्र की गई जान
punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 10:02 AM (IST)
मंडी (रजनीश): सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए स्टंट रील बनाने का जुनून मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र के 22 वर्षीय बीटैक छात्र को महंगा पड़ गया है। शनिवार देर रात करीब 1 बजे मंडी शहर के समीप कीरतपुर-मनाली फोरलेन की मलोरी टनल के पास स्टंट करते समय इस छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान अनिकेत (22) पुत्र सुभाष चंद निवासी नगचला नेरचौक के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार अनिकेत इंस्टाग्राम पर नियमित रूप से बाइक स्टंट की रीलें शेयर करता था। शनिवार देर रात भी वह अपने दोस्तों के साथ मलोरी टनल के पास स्टंट की रील शूट कर रहा था, तभी बाइक स्किड हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल अनिकेत को तुरंत मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से मोबाइल और कैमरा फुटेज जब्त कर ली है, ताकि घटना के समय के दृश्यों की जांच की जा सके।
एएसपी मंडी सागर चंद्र शर्मा ने बताया कि अनिकेत के साथ रील शूट कर रहे युवक व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई कर रही है।

