BSNL ग्रामीण क्षेत्र के दूरभाष केंद्र को इस सुविधा से करेगा लैस

Sunday, Feb 18, 2018 - 11:07 AM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): ग्रामीण क्षेत्र में स्थित दूरभाष केंद्र को बी.एस.एन.एल. वाई-फाई सुविधा से लैस करेगा। फिलहाल बी.एस.एन.एल. ने अभी तक कुछ चुनिंदा दूरभाष केंद्रों को यह सुविधा प्रदान की है। वर्तमान समय में अन्य केंद्रों में यह सुविधा लोगों को मिल जाएगी। मंडी में दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित करते हुए सांसद व सलाहकार समिति के अध्यक्ष सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि दूरभाष केंद्रों में जो यह सुविधा प्रदान की गई है, उसका लाभ कोई भी मोबाइल उपभोक्ता उठा सकता है और प्रतिमाह 4 जी.बी. डाटा डाऊनलोड कर सकता है। 


यह वाई-फाई, हॉट स्पॉट दूरभाष केंद्र बग्गी, सज्यायोपिपलू, सैंज, थुनाग, चौंतड़ा, पधर, चुराग, कोटली, बालीचौकी, बलद्वाड़ा, डैहर और धर्मपुर में काम कर रहे हैं। इसके अलावा जल्दी ही 20 अन्य दूरभाष केंद्रों पर भी यह सुविधा उपलब्ध होगी। शहरी क्षेत्र में डी.सी. कार्यालय मंडी, पैलेस कॉलोनी, दूरभाष केंद्र मंडी, मोती बाजार व सुंदरनगर के भोजपुर में यह सुविधा दी जा रही है। बी.एस.एन.एल. के लगभग 7500 मोबाइल पोस्टपेड उपभोक्ता तथा 6 हजार ब्रॉडबैंड उपभोक्ता अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से बी.एस.एन.एल. फोर-जी प्लस एप डाऊनलोड कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। बैठक में इसके महाप्रबंधक राजेश शर्मा ने कई अन्य जानकारियां भी दी।