यहां BSNL का कमजोर सिग्नल, उपभोक्ता परेशान

Saturday, Jul 21, 2018 - 04:31 PM (IST)

सुरंगानी : चुराह विधानसभा क्षेत्र में आज भी काफी ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर बी.एस.एन.एल.  द्वारा कोई भी सुविधाएं नहीं दी गई हैं, जिसके चलते दर्जनों पंचायतों के उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों में आयल, वणतर व रैला आदि सैंकड़ों ऐसे क्षेत्र हैं जहां केवल मोबाइलों को शोपीस के स्थान पर प्रयोग किया जा रहा है और संपर्क के नाम पर इन क्षेत्रों में आज भी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। बी.एस.एन.एल. की सुविधा नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोगों को अपनों से बात करने में भी काफी दिक्कतें पेश आती हैं।

क्षेत्र के बाशिंदों हरिदेव सिंह, इकबाल मोहम्मद, दीन मोहम्मद, रफीक, मौसमदीन, खैरदीन, हैदरअली, रहमतअली, फारूक, हरि सिंह, केवल कुमार, पवन कुमार, बीना देवी, रत्तो देवी, शिवदेई, चंचलो, सीमा देवी, रीता व पानो देवी आदि का कहना है कि आज के आधुनिक युग में भी हमारे इन क्षेत्रों में बी.एस.एन.एल. की सुविधा प्राप्त नहीं हो रही है, जिससे इस सुविधा के लिए तरसना पड़ रहा है। इन लोगों ने सरकार व बी.एस.एन.एल. के आलाधिकारियों से गुहार लगाई है कि हमारे इन क्षेत्रों की समस्या को ध्यान में रखते हुए नैटवर्क का प्रावधान किया जाए ताकि हर वर्ग इन सुविधाओं का लाभ उठा सके।
 

kirti