त्यौहारी सीजन में BSNL ने ग्राहकों को दिया मैगा ऑफर

punjabkesari.in Sunday, Oct 28, 2018 - 11:37 AM (IST)

शिमला (जय): त्यौहारी सीजन में बी.एस.एन.एल. ने अपने प्री-पेड मोबाइल सेवा के नए ग्राहकों और अन्य नैटवर्क से बी.एस.एन.एल. में पोर्ट करने वाले ग्राहकों के लिए स्पैशल टैरिफ वाऊचर-399 लांच किया है। उपभोक्ताओं को 100 रुपए के शुल्क पर अगले 74 दिनों के लिए किसी भी नैटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल, अनलिमिटेड डाटा, अनलिमिटेड एस.एम.एस. व नि:शुल्क बी.एस.एन.एल. ट्यून्स, अनलिमिटेड गानों को बदलने का विकल्प मिलेगा।

बी.एस.एन.एल. के मुख्य महाप्रबंधक अरुण अग्रवाल बताया कि मैगा ऑफर बी.एस.एन.एल. द्वारा दिए जाने वाली ट्रूली अनलिमिटेड सौगात है, जो ग्राहकों को मात्र 1.34 रुपए प्रतिदिन की दर से 74 दिनों के लिए दी जा रही है। यह ऑफर आई.ओ.सी.एल. एवं एच.पी.सी.एल. के घरेलू एल.पी.जी. गैस के बिलों के ऊपर प्रिंट किए बी.एस.एन.एल. कूपन को किसी भी बी.एस.एन.एल. ग्राहक सेवा केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में कूपन 7 राज्यों उत्तर प्रदेश (पूर्व-पश्चिम), उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में ही उपलब्ध हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News