धर्मशाला में केंद्र सरकार के खिलाफ गरजे BSNL कर्मचारी, जानिए क्यों

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 08:09 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): धर्मशाला में बुधवार को बीएसएनएल कर्मियों ने केंद्र सरकार के इस उद्यम के प्रति नकारात्मक रुख के विरोध में प्रदर्शन किया। कर्मियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार अपने लिखित समझौते से मुकरती है तो न्यायालय जाने से वे गुरेज नहीं करेंगे।

एनएफटीई के राष्ट्रीय संगठन सचिव व प्रदेशाध्यक्ष सत्येंद्र गौतम ने बताया कि वर्ष 2000 में सरकार व कर्मियों में लिखित समझौता हुआ था, जिसमें सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष और उद्यम को वित्तीय व्यवहार्यता की सरकार द्वारा गारंटी दी गई थी लेकिन ऐसी जानकारी मिल रही है कि सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष से कम करके 58 कर दी जाएगी।

कर्मियों ने मांग की है कि सरकार अपने वायदे को निभाए और कर्मचारी विरोधी निर्णय न ले। इस अवसर पर सत्येन घई, वीरेंद्र और अमरजीत सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News