खुशखबरी: BSNL की ''यहां'' 4G सेवा शुरू, ग्राहकों को मिलेगा नि:शुल्क 100MB डाटा

Friday, Jul 07, 2017 - 02:55 PM (IST)

अम्ब : भारत संचार निगम लिमिटेड ने अम्ब में 4जी प्लस इंटरनैट स्पीड से लैस वाई-फाई हॉट-स्पॉट सेवा शुरू कर दी है। इस सिस्टम से अब अम्ब में एस.डी.एम. ऑफिस परिसर, तहसील परिसर व कोर्ट परिसर में बी.एस.एन.एल. के ग्राहकों को 4जी प्लस इंटरनैट स्पीड मिलेगी। वीरवार को बी.एस.एन.एल. अम्ब के डिवीजनल इंजीनियर सुभाष सहोता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिला ऊना में इस प्रकार का सिस्टम यहां अम्ब में पहला लगा है और इसकी इंटरनैट स्पीड 4जी की स्पीड से ज्यादा होगी। हर बी.एस.एन.एल. ग्राहक को उक्त स्थल पर शुरू में 100 एम.बी. इंटरनैट डाटा नि:शुल्क मिलेगा जबकि बी.एस.एन.एल. अनलिमिटेड स्कीम के तहत ब्रॉडबैंड कनैक्शन वाले ग्राहक उक्त स्थल पर अपने मोबाइल फोन से वाई-फाई पर अपना यूजर नेम व पासवर्ड लगाकर सेवा का नि:शुल्क लुत्फ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द गगरेट बस स्टैंड, माता चिंतपूर्णी मंदिर परिसर, दौलतपुर बस स्टैंड व मैड़ी के प्रमुख धार्मिक स्थानों को  4जी इंटरनेट सपीड मिलेगी।