यूक्रेन से सुरक्षित घर लौटे कटराईं के भाई-बहन, बोले-सायरन बजते ही डर जाते थे सभी विद्यार्थी

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 10:42 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े महायुद्ध से हालात काफी खराब बने हुए हैं, ऐसे में वहां पर पढ़ाई करने गए छात्रों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मनाली के साथ लगते क्षेत्र कटराईं के भाई-बहन को घर वापसी के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और वे सुरक्षित अपने घर पहुंच गए हैं, जिसके लिए उन्होंने केन्द्र सराकर और प्रदेश सरकार का धन्यावाद किया है। घर पहुंचने पर वैभवी और विदित गौतम ने अपनी आपबीती सांझा की। उन्होंने बताया कि वे यूक्रेन की नैशनल यूनिवर्सिटी उजहोरोड में एमबीबीएस कर रहे हैं। वहां हालात कीव और खारकीव जैसे नहीं थे। फिर भी उन्हें भय रहता था कि कहीं यहां भी हालात न बिगड़ जाएं। शहर में हलचल उतनी अधिक नहीं थी लेकिन शाम को जब कर्फ्यू लग जाता था तो सायरन बजते ही सभी विद्यार्थी डर जाते थे। 

उन्होंने कहा कि घर आने के लिए उन्हें काफी कठिनाइयां झेलनी पड़ीं। उन्होंने बताया कि शुरूआती समय में हालात सामान्य रहे लेकिन धीरे-धीरे एटीएम में लाइन लगने लगीं। शाम के समय वे अपने कमरों मे ही रहते थे, दोपहर को जब कुछ चहल-पहल होती तो वे खाने-पीने का सामान खरीदने के लिए बाहर निकते और फिर तुरंत वापस आ जाते। उन्होंने बताया कि घर आने में उन्हें भारत सरकार की काफी मदद मिली। उन्होने कहा कि उन्हें घर आने के लिए पहले वह बुड़ापोस्ट पहुंचे। यहां से हंगरी जाने के लिए उन्हें करीब 22 घंटे का इंतजार करना पड़ा। वे हंगरी से तुर्की होते हुए दिल्ली पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिस शहर में वे रह रहे थे वहां बमबारी तो नहीं हो रही लेकिन कर्फ्यू होने से दिक्कतें जरूर हुईं। बार-बार सायरन बजने से डर लगता था कि कहीं यहां भी बमबारी न हो जाए। वीरवार को दोनों सकुशल अपने घर पहुंच गए हैं। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News