दबंगों ने हड़ताल की आड़ में तोड़ डालीं शराब की 100 पेटियां

Friday, Jul 27, 2018 - 09:10 PM (IST)

बी.बी.एन.: थाना नालागढ़ के तहत गोलजमाला में हड़ताल की आड़ में दबंगों ने शराब से भरी पिकअप को रोका और करीब 100 पेटियां शराब की तोड़ दीं। पुलिस से मिली जानकारी के शुभम पुत्र होशियार सिंह निवासी गांव डोलबाग होशियारपुर पंजाब ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 26 जुलाई को रात करीब साढ़े 8 बजे आर.आर. बोटलर की गाड़ी गोलजमाला से 201 पेटी शराब लोड कर परमिट के साथ चम्बा जा रही थी। इसी दौरान नैशनल हाईवे पर 15-20 लोगों ने गाड़ी को रोका और कहा कि ट्रक यूनियन में हड़ताल है, इस पर गाड़ी को वापस गोलजमाला में फैक्टरी के बाहर खड़ा कर दिया। इस दौरान 8-10 लोगों ने उसकी गाड़ी में रखी 100 पेटी शराब को बाहर फैंक दिया। उन लोगों ने उसकी गाड़ी का परमिट व कागजात भी अपने पास रख लिए हैं।

आरोपियों के बारे में छानबीन कर रही पुलिस
सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी राजकुमार की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। डी.एस.पी. नालागढ़ अनिल वर्मा ने भी मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और उद्योगपति से बातचीत की। एस.पी. बद्दी रानी बिंदू सचदेवा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है तथा आरोपियों के बारे में छानबीन की जा रही है।

Vijay